बिहार में हड़ताली नियोजित शिक्षकों को लेकर बड़ा जल्द फैसला आ सकता है. होली से पहले बिहार सरकार नियोजित शिक्षकों की मांग को मान सकती है. बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार वेतनमान को छोड़कर नियोजित शिक्षकों की सभी मांगों को मानने की तैयारी कर चुकी है. सेवा शर्त भी तैयार की जा रही है. दरअसल अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक लगातार बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलनरत रहे हैं. वहीं इस साल 17 फरवरी से नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे, जिसके बाद मैट्रिक की परीक्षा में दिक्कत हुई थी. साथ ही इंटर परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन में भी परेशानी हो रही है. जिसके कारण मूल्यांकन की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है.