नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 मार्च,20 ) । नवादा जिलान्तर्गत हिसुआ प्रखंड के किसान जय बुध कृषक हित समूह सिंघौलि सदस्यों ने कहा की बेमौसम बारिश से भारी नुकसान हुआ । जिसके चलते आपातकालीन बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष मुसाफिर प्रसाद कुशवाहा ने किया । मौके पर कमेटी के सदस्य सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष प्रयाग चौधरी, सदस्य जानकी महतो, उर्मिला देवी, प्रकाश महतो, माधुरी देवी, कारू चौधरी, अनिल चौधरी, कृष्ण देव वर्मा, शिवनंदन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, पंकज कुमार, अर्जुन महतो, पप्पू चौधरी, अजय कुमार वर्मा उपस्थित सदस्यों को चिंतित अवस्था में अपनी अपनी विचार दिए। किसानों को कहना है की हिसुआ प्रखंड नहीं पूरा नवादा जिला का सत्यानाश हो गया है। रबी में मुख्य फसल गेहूं, चना, मसूर, प्याज, सरसो, सभी प्रकार की सब्जियां को पूरी तरह से नुकसान हुआ है। इस तरह जहां धान की फसल नहीं होने से किसान पिछले वर्ष कर्ज में डूबे हुए थे। और इस वर्ष गेहूं,सब्जी, चना, मसूर, फसल के सहारे कर्ज लेकर शादी विवाह बच्चो की पढ़ाई दवा इत्यादि का प्रबंध कर रहे थे। अब किसानों के सामने इस बारिश ने मुसीबत खड़ा कर दिया है।लोगो का यह भी कहना है की सावन भादो की तरह बारिश हो रहा है। ए चैत महीना है जितना भी जेठुआ सब्जी लगाए हैं।सब के सब नुकसान हो गया है । हम किसान का पूंजी जो लगा है वापस होने की आशा नहीं है और हमलोग भूखे प्यासे मरेंगे ही पशु भी मरेंगे। बिहार सरकार से किसान भाईयो ने आग्रह किया है की आपदा प्रदान किया जाय नहीं तो हम किसानों को आत्म हत्या करने पर विवश होना पड़ेगा । समस्तीपुर कार्यालय से संजय वर्मा/आलोक वर्मा की रिपोर्ट को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।