ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 मार्च,20 ) ।
प्रधान सचिव बिहार सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत हरिशंकर पुर बघौनी की मुखिया राखी सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई जिसमें विश्वस्तरीय महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम की रणनीति तैयार की गई। जिसमे मुखिया जी की अध्यक्षता में एक पंचायत स्तरीय टीम गठित किया गया जिसमें पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, कचहरी के माननीय सरपंच,उपसरपंच, पंच,सभी आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता,ए एन एम एवं पंचायत के कुछ जागरूक युवा की एक टीम गठित किया गया।बैठक का संचालन करते हुए भोला बिहारी ने विश्वस्तरीय खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस से होने वाला खतरा एवं बचाव के विषय में विस्तार से बताया।पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में पांच सदसयीय टीम गठित किया गया जिसमें वार्ड के वार्ड सदस्य,वार्ड के पंच,आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्ता,एवं वार्ड एक जागरूक युवा होंगे।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इन पांचों सदस्य की जिम्मेवारी होगी उस वार्ड की अगर कोई व्यक्ति बाहर से वार्ड में आते हैं तो उनका नाम,पिता का नाम,उम्र, कहां से आया,कब आया इसकी सम्पूर्ण जानकारी एक पंजी में संधारित करें।साथ ही प्रत्येक दिन की सूचना मुखिया जी को प्रत्येक दिन दें।बाहर से आने वाले उस व्यक्ति पर कम से कम 14 दिन तक निगरानी बनाकर रखें कि वह परिवार एवं समाज से दूरी बनाकर रखें। अगर उस व्यक्ति ने सर्दी,खांसी,बुखार आदि का कोई लक्षण मिले तो तुरत प्रशासन को सूचित करें।बैठक में उपस्थिति सभी सदस्यों ने सर्वसममति से निर्णय लिया कि हरिशंकर पुर बघौनी पंचायत में कोरोना से बचाव का हर संभव उपाय किया जाएगा।मुखिया राखी सिंह ने कहा हमारे पंचायत हरशिंकर पुर बघौनी की जनता निष्ठा पूर्वक इस महामारी से लड़ने के लिए साहस एवं जागरूकता पूर्वक तैयार है।बैठक में ग्राम कचहरी के सरपंच नरेश राय,उप सरपंच मुकेश दास,वार्ड सदस्य जितेंद्र दास, दिलीप कुमार अमित कुमार, जयप्रकाश मल्लिक,सुदिन दास, सोभि त राय,ललन राम,अशोक गुप्ता,जागरूक युवा सुबोध साह,जितेंद्र सहनी,राजन कुमार,संजय ठाकुर, पंच अरविंद राम,नरेश राम,सुरेन्द्र राय,धीरेन्द्र साह आदि एवं पंचायत के सभी आंगनबाड़ी सेविका,सभी आशा कार्यकर्ता,ए एन एम,कृषि सलाहकार सहित दर्जनों लोगों की बैठक शोशल डीस्टेंसिंग के ख्याल से तीन पाली में किया गया। वही दूसरी ओर कोरोना से लड़ने के लिए तैयार रामापुर महेशपुर पंचायत की जनता ने प्रधान सचिव बिहार सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत राज रामापुर महेशपुर में मुखिया बिनोद कुमार राय जी अध्यक्षता में दिन के 11:00 बजे से चकहैदर मवेशी हॉस्पिटल के प्रांगण में विश्वस्तरीय महामारी कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम की रणनीति तैयार करने हेतु बैठक किया गया। जिसमे पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिए। बैठक में मुखिया जी के अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय एवं वार्ड सदस्य के अध्यक्षता में वार्ड स्तरीय टीम गठित किया गया। जिसमें पंचायत समिति के माननीय सदस्य,ग्राम कचहरी के माननीय सरपंच एवं पंच,उप मुखिया,उप सरपंच, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका,साहायिका,आशा कार्यकर्ता,ए एन एम एवं पंचायत के सभी कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता की एक टीम गठित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मुखिया बिनोद कुमार राय ने बिस्तार पुर्वक विश्वस्तरीय खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस से होने वाला खतरा एवं बचाव के विषय में बताया।पंचायत अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में गठित टीम की जिम्मेवारी होगी उस वार्ड की अगर कोई व्यक्ति बाहर से वार्ड में आते हैं, तो उनका नाम,पिता का नाम,उम्र, कहां से आया,कब आया इसकी सम्पूर्ण जानकारी एक पंजी में संधारित करें।साथ ही प्रत्येक दिन की सूचना मुखिया जी को प्रत्येक दिन दें।बाहर से आने वाले उस व्यक्ति पर कम से कम 14 दिन तक निगरानी बनाकर रखें । ताकि वह परिवार एवं समाज से दूरी बनाकर रखें। अगर उस व्यक्ति में सर्दी,खांसी,बुखार आदि का कोई लक्षण मिले तो तुरत प्रशासन को सूचित करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।
Published bye:Rajesh Kumar Verma