अपराध के खबरें

बिहार व दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाईन नंबर जारी


जिलास्तर पर कोषांग का हुआ गठन

राजीव रंजन कुमार
 
छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । कोरोना के खिलाफ जंग में पूरे देश मे लॉक डाउन है। ऐसे में कई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए है। उनको मदद के लिए जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि वर्तमान में जारी लाॅकडाउन के दौरान आवागमन नहीं होने के कारण बिहार के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों में काम करते हैं, फंसे हुए हैं या रास्ते में हैं। यह भी सूचना प्राप्त हुई है कि राज्य के शहरी इलाकों में अन्य राज्य के निवासी भी फंसे हुए हैं जिनके भोजन और आवासन में कठिनाई हो रही है। राज्य सरकार द्वारा इनके सहयोग और सहायता के लिये बिहार भवन, नई दिल्ली में कार्यरत टेलिफोन नं0 011-23792009, 011-23014326, 011-23013884 हेल्प लाईन के रूप जारी किये गये हैं जिस पर सूचना दी जा सकती है।   
कोषांग का हुआ गठन:
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर ऐसे 
श्रमिकों/कामगारों की सहायता के लिये भी एक कोषांग का गठन किया गया है। यह कोषांग बिहार राज्य के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों या रास्ते में फंसे हुए हैं अथवा राज्य के शहरी इलाकों में फंसे हुए अन्य राज्यों के निवासियों के बारे में सूचना प्राप्त होने पर आपदा राहत केद्रो तथा अन्य माध्यमों से उन्हें आवष्यक सहयोग एवं सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेगा। इस कोषांग के सफल संचालन के लिए अरूण कुमार, अपर समाहत्र्ता, मोवाईल संख्या-9473191268, रमेश कमल रत्नम, श्रम अधीक्षक, 7004785979, अमरेन्द्र कुमार गोंड, डीपीओ, 8544411908, प्रशांत कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता परीक्ष्यमान, 9568568588 राजू कुमार, वरीय उप समाहत्र्ता परीक्ष्यमान, 7856861952 को प्रतिनियुक्त किया गया है। 

मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में भी खुला आपदा राहत केन्द्र 

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कोरोना वाइरस के संक्रमण के परिपेक्ष्य में वर्तमान में जारी लाॅकडाउन के दौरान आवागमन नहीं होने के कारण प्रभावित व्यक्तियों को राहत पहुँचाने के लिए मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडलों में भी आपदा राहत केन्द्र संचालित करने का निर्देश दिया है। इस आपदा राहत केन्द्रों और आइसोलेशन सेन्टर का वरीय प्रभारी डीसीएलआर मढ़ौरा, मोवाईल नं0 8544412389 और डीसीएलआर सोनपुर मोवाईल नं0 8544412391 को बनाया गया है। 
   जिलाधिकारी के इन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि संबंधित अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर मोबाईल नं0 9473191271 एवं अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा मोवाईल नं0 9473191270 से समन्वय स्थापित कर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप इन केन्द्रों का संचालन सुनिश्चित करायेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live