आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई
अगर समाज में आसपास ऐसे कोई भी असमाजिक तत्व व्यक्ति दिखाई दे तो आप सब तुरंत इसकी सूचना आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे : थानाध्यक्ष
जीरादेई/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 मार्च,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखंडान्तर्गत जीरादेई थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गोंड़ और अंचल अधिकारी अनुज कुमार साथ ने स्थानीय थाना आरक्षी सतेन्द्र कुमार और प्रखण्ड के स्थानीय सभी गणमान्य जनप्रतिनिधियों के बीच होली पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां इस बैठक में आगामी होली पर्व त्यौहार को लेकर शांति पूर्ण तरीके और आपसी भाईचारे के साथ सम्पन कराने को लेकर यह बैठक आयोजित की गई थी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गोंड ने सीवान जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश के आलोक में क्रमशः शराब और अश्लील फूहड़ गाने इन सबों से दुर बचने की सलाह दी गई है। वही अंचल अधिकारी अनुज कुमार ने प्रखंड के सभी जनता से शांति पूर्वक होली पर्व मानाने को लेकर आह्वाहन जागरुक किया और आगे बताया गया कि । तो वही शराब तस्करों कारोबारियो को धड़पकड़ करने को लेकर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जायेगी।वही मौके पर उपस्थित थाना आरक्षी सतेन्द्र कुमार ने बताया होली पर्व में समाज में असामाजिकता फ़ैलाने असमाजिक तत्वों को बिल्कुल नहीं छोड़ा जायेगा जहां अगर समाज में आसपास ऐसे कोई भी असमाजिक तत्व व्यक्ति दिखाई दे तो आप सब तुरंत इसकी सूचना आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन को दे।इस अवसर पर जीरादेई मुखिया खुर्शीद अली, समाजसेवी चंद्रमा सिंह, पीयूष सिंह, गोरख नेता, सरोज सिंह इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।