सरायरंजन/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । सरायरंजन प्रखण्ड के गंगापुर पंचायत में सोमवार को कोरोना महामारी को लेकर पंचायत के मुखिया बिजय कुमार राय के नेतृत्व में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में सैनिटाइजर दवा का छिड़काव किया जायएगा। दवा छिड़काव को लेकर दो टीम का गठन किया है। पहले दिन पंचायत के वार्ड 03, 04, 13 एवं 14 में कोरोना महामारी को रोकने को लेकर सैनिटाइजर दवा का छिड़काव किया।साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये महामारी बहुत ही गंभीर हो जाएगा।सामाजिक दूरी बनाईए,घर से मत निकलिए, ये जंग हमलोग मिलकर साथ जीतेंगे।कोरोना से लड़ने कि लिए एक मात्र उपाय जागरूकता है।एवं साथ ही सामाजिक दूरी बनाए रखना है।मौके पर उपसरपंच सुभाष ठाकुर,वार्ड सदस्या सुनैना देवी, वार्ड सचिव मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, नीतीश कुमार, विद्या राय, गोविंद कुमार, इनर्जीत राम आदि अपने अपने वार्ड में सक्रिय होकर कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सैनिटाइजर छिड़काव में मदद कर रहे है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजेश कुमार राजू की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma