अपराध के खबरें

कोरोना वायरस का दहशत जानें बिहार के विभिन्न जिलों के हेल्पलाइन नंबर


राजेश कुमार वर्मा

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । आज विश्व के पटल के साथ ही भारत देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस नामक भयंकर महामारी जैसे रोग से बचाव को लड़ने के लिए हरसंभव कोशिश जारी हैं । जिसके वजह से भारत देश को 21 दिनों तक लॉक डाउन भी कर दिया गया है । आम नागरिक जो जहां हैं वहीं पर के होकर रह गए है । रेलगाड़ी, बस, दो पहिया वाहन, हवाई जहाज के साथ साथ हरेक यातायात के साधनों के साथ ही दैनिक परिचर्या को बंद कर दिया गया है । केन्द्र सरकार के निर्देश पर लोग घरों में कैदी बनकर रह गए हैं । कोरोना वायरस एक ऐसी वायरस के रूप में विख्यात किया जा रहा है की लोग डरकर पैदल चलना भी गंवारा नहीं कर रहे हैं ।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सोच अग्रेतर हैं । उनके द्वारा देश की जनता के भविष्य को सोचकर 21 दिनों तक के लिए देश को लॉक डाउन कर दिया गया । ताकि हमारी जनता सुरक्षित रह सके । अच्छी बात है लेकिन 21 दिनों तक घर में कैदी की तरह लोग जीवन गुजारेंगे इस कोरोना की वजह से, उन सभी परिवारों का भरण पोषण कैसे होगा । ऐ आज बुद्धिजीवियों के लिऐ एक सोचनीय विषय सा बन गया हैं । क्योंकि हमारे देश में करोड़ों लोग गरीब परिवार से आते है जिनकी जिन्दगी दैनिक आमदनी पर निर्भर करता है । उन परिवार की स्थिति कैसी होगी । बस-ट्रक, रेलगाड़ी के बंद रहने के कारण दैनिक जीवन की रोजाना अरबों खरबों रुपये की आने वाली सामग्री के नहीं आने से कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती हैं इसपर गौर फरमाना होगा ..?? वहीं दूसरी ओर लॉक डाउन में बाहर दैनिक परिचर्या के लिए निकलने वाले नागरिकों को अपनी शरीर की मालिश फ्री में पुलिसकर्मियों द्वारा मिल रहा है । इस कोरोना वायरस से बचाव कैसे हो, किस प्रकार इसे रोका जा सकता है, उसे समझाने के बजाय पुलिसकर्मियों द्वारा लाठियों से मालिश किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव कैसे हो, इसके लिए तो जागरूक किया जा रहा है - लेकिन इसके लिए उपयोगी साम्रग्रियों को नहीं उपलब्ध कराया जा रहा हैं । किसी भी जिले के शहर गांव में जिला प्रशासन की ओर से मास्क, सीनेटराईजर, ग्लब्स इत्यादि का वितरण जनमानस में नहीं किया जा रहा है। एनजीओ सब भी हवाहन है । जिला प्रशासन द्वारा मास्क-सीनेटराईजर का किल्लत बताया जा रहा है । बाजारों में 10 रूपये वाले मास्क 50-60 रुपये मिल रहा है । इसपर भी लोग खरीदने को मजबूर हैं लेकिन लॉक डाउन के निर्देश और नियमावली पर गौर करते है तो घरों में कैदी बन रहना ही पसंद कर रहे हैं ।मीडिया भी सरकार की तरह ही प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन साधन सामग्रियों को जनमानस तक कैसे उपलब्ध हो सके और निदान कैसे हो इनपर गौर नहीं कर रहीं है । 

कोरोना वायरस की वजह को लेकर अगर कोई भी आपके ज़िला में अराजकता या अफवाएं फैलाने की कोशिश कर रहा हो, खाद प्रदार्थ पर मनमाने पैसा ले रहा हो या फिर स्वास्थ सेवाएं नही मिल पा रही हो तो आप अपने ज़िला के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क करें ।।
पटना: 9431012732; 9431822967
मुज़फ़्फ़रपुर: 9473191283; 9431822982
नालंदा: 9473191214; 9431822972
भोजपुर: 9473191232; 9431822980
रोहतास:9473191221; 9431822978
बक्सर: 9473191239
कैमूर: 9473191227; 9431822979
पश्चिम चंपारण बेतिया: 9473191294; 9431822986 
बगहा 9431822987
पूर्वी चंपारण मोतिहारी: 9473191301; 9431822988
सीतामढ़ी: 9431241088; 9431822983
शिवहर: 9431603444; 9431822984
वैशाली: 9473191310; 9431822985
छपरा:9473191267; 9431822989
सिवान: 9473191273; 9431822990
गोपालगंज:9473191278; 9431822991
दरभंगा:9473191317; 9431822992
मधुबनी:9473191324; 9431822994
समस्तीपुर: 9473191332; 9431822993
सहरसा: 9473191340; 9431822995
मधेपुरा: 947319353; 9431822997
सुपौल: 9473191345; 9431822996
पूर्णिया: 9473191358; 9431822998
कटिहार: 9473191375; 9431800001
अररिया: 9431228200; 9431800002
किसनगंज: 9473191371; 9431822999
भागलपुर: 9473191381; 9431800003
बांका: 9473191387; 9431800004
मुंगेर: 9471635897; 9431800006
बेगूसराय: 9473191412; 9431800011
जमुई: 9473191404; 9431800007
खगरिया: 9473191420; 9431800010
लखीसराय: 9431235404; 9431800008
शेखपुरा: 9473191400; 9431800009
गया: 9473191244; 9431822973
औरंगाबाद:9473191261; 9431822974
नवादा: 9473191256; 9431822975
जहानाबाद: 9431226100; 9431822976
अरवल: 9431476637; 9431822977
अगर आपकी बात जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक नहीं सुन रहें .....
हमारे वाट्सएप 8804781897 नं० पर संपर्क कर अपनी समस्या को रख सकते हैं । 
आपकी बात सरकार तक पहुंचाने का कष्ट करेंगे ।
 समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live