खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 )। पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा शक्ति सेवा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के दान नगर एवं आस पास के मुहल्ले के प्रत्येक घर मे मास्क, साबुन और सेनेटाइजर वितरण किया गया एवं लोगों से अपील किया कि आप लोग लॉक डाउन का पालन करें और अपने घर में ही रहें बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले । भीड़ भाड़ के इलाके से बचें और आवश्यक समान लेने के समय सोशल डिस्टेंस बना कर ही समान लें तभी कोरोना जैसे वायरस को देश खत्म कर सकते हैं और कोविड 19 से मुक्ति पा सकते हैं। आपके गाँव आस पड़ोस में जो भी व्यक्ति दूसरे प्रदेश आए हैं उनको एक कमरे में परिवार से अलग 14 दिन तक रहने को कहें । सर्दी खाँसी बुखार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक या अस्पताल में इलाज करायें।अफवाहों से बचें और प्रशासन के दिशा निर्देशन का पालन करें क्योंकि पुलिस,डॉक्टर सफाई कर्मी सभी लोग अपना जान जोखिम में डालकर आपके सेवा में लगे हैं कि कैसे कोरोना के संक्रमण को खत्म किया जाय।युवा शक्ति सेवा दल में मुख्य रूप से नगर पार्षद शिवराज यादव, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार,जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष विक्की आर्या,अमरेश पटेल आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma