सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । जिले में चक्रवर्ती हवा और ओले से हुए फसलों की छती नुकसान की भरपाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब किसान भाइयों को दे।युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा है कि बिहार में चक्रवर्ती तूफान और वर्षा होने के कारण सारण की अनेक गांवों में दौरा किया जिसमें देखने को मिला कि किसान भाइयों को वर्षा ओले और चक्रवर्ती हवा के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जहां सारण जिले के किसानों के साथ बिहार सरकार नाइंसाफी कर रही है एक ओर जहां बिहार में जहां असमय बारिश और चक्रवर्ती हवाओं ओले से फसलों को भारी छती पहुंचा। इसलिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सारण जिला प्रशासन अविलंब पीड़ित किसानों की क्षति का मुआवजा सहयोग राशि भुगतान करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।