सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) सीवान जिले के सिसवन में होली मिलन को लेकर भाजपा नेताओं ने लोगों से जनसंपर्क तेज कर दिया है। जहां भारतीय जनता पार्टी के सिसवन मंडल के नेताओं ने बुधबार को सिसवन प्रखण्ड के सिसवाकला,पडरि, भगवानपुर,भिखपुर,नया गाँव के अलावे दर्जनों गांवो का भ्रमण कर लोगो से मिलकर आगमी सात मार्च को निर्धारित होली मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिलमिल होने का निमंत्रित दियाया।वहीं भ्रमण के दौरन भाजपा के संजीव सिंह शंकर गिरि, अवधेश यादव,देवेन्द्र तिवारी,लालन यादव के अलावे कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजुद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अभय पांडेय/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित।