सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20) । सीवान जिले के दारौंदा प्रखंडान्तर्गत लीला साह के पोखरा स्थित के०टी भरौली के खेल मैदान पर आरसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का मुकाबला आयोजन आज आयोजित किया गया था। जहां इह फाइनल मुकाबले में पसनौली और जलालपुर दोनों टीमों के बीच खेला गया। जहां सबसे पहले टॉस जीतकर पसनौली की टीम बलेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट खोकर पर 108 रन बनाए।तो वही जलालपुर की टीम ने अपने 5 विकेटों के नुकसान पर 98 रनों पर ही धराशाई हो गई। वहीं पसनौली की टीम ने इस फाइनल मैच को 10 रनों से जीत लिया जहां मैच के मुख्यातिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता मदन राय, राजेंद्र साह,राजकुमार ठाकुर,शिवप्रकाश यादव,उमेश कुमार यादव,अंकित सिंह,कुमार रोहित रंजन,छोटू सिंह,अनीश कुमार,पीयूष कुमार इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।