समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 मार्च,20 ) । आज शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सचिव मंडल की बैठक में संघ के अध्यक्ष केदार नाथ पांडेय एवं महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा सुबह बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में 22 मार्च 2020 के प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग किया जाएगा । संघ के आह्वान पर दिनांक 23.03.20 से 31.03.2020 तक आयोजित होने वाला चक्रानुक्रम भूख हड़ताल कार्यक्रम स्थगित रहेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य सह युवा नेता सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इस अवधि में सूबे बिहार के सभी सदस्य अपने पड़ोसी गांव, मोहल्ले,विद्यालयों के पोषक क्षेत्र, निवास स्थान आदि के आसपास संघ के न्यूनतम पाँच सदस्यों की टोली बनाकर कोरोना वायरस जागरूकता अभियान चलाएंगे। साथ ही मास्क, सेनिटाइजर साबुन, नेपकिन का भी वितरण करेंगे । श्री शंकर ने प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान के तहत गांव गलियों की सफाई अभियान के लिए बच्चों एवं अभिभावक को भी जागरूक किया जाएगा। साथही अनिश्चितकालीन हड़ताल पूर्ण तालाबंदी एवं सरकारी कार्यों में और सहयोग जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सचिव मंडल में स्वर्गीय अरविंद तिवारी जी के मृत्यु पर शोक प्रकट कर उनके पूरे परिवार के भरण-पोषण को सुनिश्चित करने की राज्य सरकार से मांग की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज कुमार कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।