अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए हेल्पलाइन नं० किया जारी, जिलावासियों से किया अपील

  

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तथा कर्मीगण अपने अपने स्तर पर लगे हुए है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी दिन रात सेवा में लगी हुई है। जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही प्रयासों में आप लोगों की सहभागिता भी मिले तो हम सभी कोरोना से बेहतर ढंग से लड़ सकेंगे। समस्तीपुर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने समस्तीपुर
जिला प्रशासन की ओर से समस्तीपुर वासियों से इसी परिप्रेक्ष्य में अपील किया है कि *आपके मुहल्ले, टोले, गांव अथवा कस्बे में वैसे किसी भी व्यक्ति जो पिछले 15 दिनों में दूसरे राज्यों से या विदेश से आए हो तो* (उनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मौजूद हो या नहीं) *कृपया उस व्यक्ति के बारे में सूचना जिला में बनाए Covid19 नियंत्रण कक्ष में दें या अपने जन प्रतिनिधियों को दें,* जिला प्रशासन जन प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क में है। ऐसा करने से जिला में कोरोना संक्रमण के श्रृंखला को ससमय रोका जा सकता है। आपके इस सहयोग के लिए हम आभारी रहेंगे। जिलाधिकारी ने जिलावासियों के लिए हेल्पलाइन नं० जारी कर आवश्यक सुझाव की जानकारी प्राप्त करने की अपील किया है ।
COVID 19 Control Room Helpline No... 104, 06274-222331, 06274-222334, 06274-222335, 06274-222336, 06274-222337
06274-222338 इन सभी नम्बरों पर जानकारी प्राप्त किया जा सकता हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live