समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला के सदर अस्पताल में COVID19 के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं, जांच के उपकरण, मास्क, यूनिवर्सल कीट, आदि के स्टॉक की समीक्षा की ।
मोहिउद्दीनगर के दो सस्पेक्टेड कोरोना वायरस के केस की जानकारी डॉ० नागमणि ने जिला पदाधिकारी को दी। वहीं COVID 19 के मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) को गंभीरता से पालन करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। कोरोना वायरस संक्रमण के आउटब्रेक को किसी भी हाल में रोकने के लिए जिला पदाधिकारी ने सभी चिकित्सकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सशक्त निर्देश दिए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।