बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी – आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग GATE 2020 के रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया. फिलहाल आईआईटी धनबाद में एमटेक इन पेट्रोलियम विषय की पढ़ाई कर रहे अंशुल झा ने लगातार दूसरी बार यह सफलता हासिल की है. यह उनके और परिवार के लिए दोहरी ख़ुशी है. अंशुल ने 2019 में पहली प्रयास में आल इंडिया रैंक में 144 वां स्थान प्राप्त किया था. जिसके बाद उसनें आईआईटी धनबाद में दाखिला लिया था. अंशुल के इस सफलता पर उनके पिता डॉ श्याम चन्द्र झा ने कहा है कि वास्तव में यह गर्व की बात है, इस बार आल इंडिया रैंक में 16 वां स्थान लाने वाले अंशुल अंशुल का इरादा PSU जॉइन कर आईएएस बनना है.
मधुबनी के लाल का कमाल, Gate Exam में पुरे देश में अंशुल झा को मिला 16वां रैंक
0
March 14, 2020