समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । पूरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी के महायुद्ध में हजारों की संख्या में लोगों की मौत के चौथा दिन समस्तीपुर नगर परिषद कर्मियों के द्वारा शहर में साफ सफाई करने को निकले तभी कानून को लागू करने के लिए पुलिस ने लाठियों से मारकर घायल कर दिया । ऐसा आरोप नगर परिषद के कर्मियों ने पुलिस लगाया है और कहां गया है कि कर्मियों के पास जो Id है उसको भी पुलिस सही नही मानती है और बर्बरता पूर्वक व्यवहार कर रही है। देश मे लॉक डाउन के बाद भी लगातार देश और बिहार राज्य में लगातार मरीजो की संख्या का बढ़ते रहना आने वाले समय मे एक विनाश का संकेत को समझते हुए पुलिस भी मजबूर है कि किसी तरह Pm मोदी की हुई अपील को लोग माने और अपनेघरो में सुरक्षित रहे लेकिन पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती ये है कि आम जनता भी मानने को तैयार नही है न ही आनेवाले खतरे का अंदाजा लगा पा रहे है । इसलिए बोलते है घरों में मन नही लगता है, इसलिए सड़कों पर घूमने निकल गए है और मजबुरण पुलिस को सख्ती बरतना पर रहा है।
लगातार देश वाशियों से सभी न्यूज़ चैनल और अधिकारी पदाधिकारी अपील कर रहें है कि पूर्ण लॉक डाउन का पालन करे । ताकि विनाशकारी संकट से बचा जा सके। इसके बावजूद जनमानस मानने को तैयार नहीं है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा के साथ अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma