अपराध के खबरें

प्रयास एक कदम बदलाव की ओर का नेतृत्व NSUI प्रदेश सचिव मो शादाब अख्तर करते हुए कोरोना वायरस महामारी में भूख से त्रस्त लोगों के बीच लगभग 148 पैकेट राहत सामग्री का किया बंटवारा


राजेश कुमार वर्मा

दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । दरभंगा जिला एन एस यू आई के द्वारा प्रयास एक कदम बदलाव की ओर कार्यक्रम के तहत गरीब परिवार के बीच दैनिक उपयोग में आनेवाली सामग्रियों का वितरण किया गया । जिसका नेतृत्व NSUI प्रदेश सचिव मो शादाब अख्तर करते हुए कोरोना वायरस महामारी में भूख से त्रस्त लोगो के बीच लगभग 148 पैकेट राहत सामग्री का बटवारा किया । पैकेज में 1kg चावल 1kg आटा, नमक प्याज, हल्दी, धनिया सहित खाद्य सामग्री था । उक्त मौके पर प्रदेश सचिव ने कहा की भारत में कोरोना वायरस से देश की स्थिति बहुत ही दयनीय हो चुका है । सरकार के द्वारा समुचित व्यवस्था उन लाचार व्यवस्था मजदूरों तक नहीं पहुंच पाता है । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए लगातार उन लोगों के बीच कोरोना वायरस जैसे बीमारी से बचने व सुरक्षित रहने हेतु सामग्री का वितरण किया जा रहा है । दैनिक उपयोग में आनेवाली सामग्री चावल, आटा, प्याज, नमक, तेल सहित अन्य खाद्य उपलब्ध कराकर सच्चे जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया । वर्तमान समय को देखते हुए हमारे देश के एक एक नागरिकों का जिम्मेवारी है कि अपने आस पड़ोस या सड़क पर या किसी मोहल्ला में कोई भी व्यक्ति भूखी ना सोए उन लोगों के लिए सभी लोगों का परिस्थिति दूर करने के लिए आगे आना चाहिए मदद के लिए हम सभी एक होकर कोरोनो को भगाएंगे और देश राज्य अमन चैन लाएंगे वही छात्रनेता अंजुम ने कहा देश की स्थिति देखकर लगता है हमारा देश बहुत ही विकट परिस्थिति से गुजर रहा है । खास करके बिहार से बाहर रह रहे हमारे बिहार के छात्र एवं छात्राओं एवं मजदूरों को सबसे अधिक समस्याएं हो रही है लेकिन हमारे टीम के द्वारा पूरे के पूरे प्रखंड में हर जगह लगातार जो बाहर से आ रहे हैं वैसे बच्चों के युवाओं के लिए मेडिकल टीम की व्यवस्ता करवा रहे है सोशल मीडिया इंचार्ज कालीचरण यादव ने कहा जिला अधिकारी महोदय से आग्रह है कि आपके द्वारा समुचित सुविधा ग्रामीण क्षेत्र तक नही पहुँच रहा है उसे हर हाल में पहुचाने का कृपा करे। बीपीसीसी सुप्रीमो डॉ मदन मोहन झा ने सभी NSUI के सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिए और बोले आप लोग इस विपदा के घड़ी में अपना कर्म जारी रखे । मौके पर उपस्थित मो अशरफ, सुमित कुमार, मो० उमर, राहुल, मो सुद्दीन सहित टीम के सदस्य थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live