अपराध के खबरें

समस्तीपुर शहर में Pm मोदी के अपील पर 12 बजे से देश लॉक डाउन सख्ती से पालन करा रही जिला पुलिस


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 मार्च,20 ) । देश भर मे मंगलवार रात 12 बजे से लॉक डाउन शुरु होने पर बिहार के समस्तीपुर पुलिस ने सख्ती से पालन कराते हुए शहर में गाड़ियों को चेकिंग किया और लोगो को कोरोना वायरस की महामारी के बारे में समझाते दिखे और शहर वासियों को होने वाले खतरे से आगाह करते हुए लोगों को समझाया और वार्निंग देकर छोड़ दिया जा रहा है । ताकि दुबारा 25 मार्च से आम जनों में भी इस महामारी के खतरे से बचाव के लिए घरों में रहे और 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देश और समाज को इस महामारी से बचने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं पुलिस, प्रेस और डॉक्टर जिला में लगातार अपने कर्तव्य को निभाते हुए Pm मोदी के अपील को लॉक डाउन को सफल बनाने में अपने जान को जोखिम डालते हुए अपने कर्तव्य और फर्ज को निभाते हुए रात्रि के 11 :30 बजे से शहर में घुम रहे और लोगों को समझाते रहे, आम लोगो का भी फर्ज है कि देश की सुरक्षा के लिहाज से इस नियम को सख्ती से पालन करे ताकि इस महामारी से देश की सुरक्षा हो सके और अपने अपने घरों में रहते हुए इस महामारी के साइकिल को तोड़ सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live