समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । ताजपुर प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड0 03 में गाड़े जा रहे बोरिंग को प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेशानुसार थानाध्यक्ष द्वारा काम रोक दिए जाने के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया शुरू आमरण अनशन । बताया जाता है कि ताजपुर प्रखंड के मुरादपुर बंगरा पंचायत वार्ड संख्या 03 में मुख्यमंत्री हर घर जल नल योजना के तहत बोरिंग गड़ा रहा था । वीडिओ के आदेशानुसार थाना प्रभारी ने आकर काम रोक दिया । जिसके विरोध में मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड संख्या 3 के वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव, बीजेपी भूतपूर्व जिला महामंत्री दिनेश कुशवाहा, बीजेपी के प्रखंड भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं 40 - 50 की संख्या में ग्रामीण अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बंगरा थाना के हाईस्कूल मैदान में बैठे हुए हैं । बताया जाता है की अभी तक कोई अधिकारी अधिकारी मिलने नहीं आते हैं 36 घंटा हो गया है। इनके आमरण अनशन के समर्थन में राष्ट्रीय लोक सामता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मुरादपुर बंगरा पंचायत के मुरादपुर बंगरा गाँव वार्ड नंबर - 03 में जिस जगह को वॉर्ड के जनता के द्वारा जिस स्थान पर बोरिंग गाड़ने का कार्य शुरू किया गया । वह वॉर्ड के मध्य भाग है सही स्थान पर नल जल योजना का निर्माण किया जा रहा था । पंचायत के वॉर्ड सदस्य एवं वॉर्ड सचिव, वॉर्ड के जनता के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी ताजपुर के मनमानी तरीका से कार्य को रोकने के विरोध में अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठे लोगों के कार्यक्रम का समर्थन राष्ट्रीय लोक समता पार्टी करे हुऐ जिला प्रशासन से मांग करती है की बोरिंग गाड़ने का कार्य शुरू करने की आदेश जारी करे अन्यथा पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma