अपराध के खबरें

देश के निम्नवर्गीय व्यक्तियों को कोरोना वायरस जैसे संक्रमित आपदा में मिलने वाले राहतकारी योजनाओं से प्रधानमंत्री को पत्र देकर अवगत नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा ने कराया


आपके द्वारा किये गए घोषणाओं का लाभ आज भी आश्रित परिवारों तक ससमय नहीं पहुँचाया जा रहा है और आमजन मूकदर्शक बने एवं भूख को मिटाने के लिए सड़कों पर निकलने को मजबूर हो रहे हैं 

आशंका जताते हुए कहा कि अगर सरकार ने इसपर जल्द कदम नहीं उठाया, तो लोग कोरोना जैसे बिमारियों से कम भूख से पीड़ित होकर ज्यादा मरने पर विवश होंगे 

अनूप नारायण सिंह 

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल, 20 ) । नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद सफ़दर मुस्तफा द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को दिनांक 07 अप्रैल, 2020 को पत्र लिखकर देश के निम्नवर्गीय व्यक्तियों को कोरोना वायरस जैसे संक्रमित आपदा में मिलने वाले राहतकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु सादर अनुरोध किया गया है, उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री के लॉकडाउन का स्वागत करते हुए देश के निम्नवर्गीय एवं संकुचित परिवार की ओर ध्यानाकर्षित कराते हुए यह आग्रह किया कि आपके द्वारा किये गए घोषणाओं का लाभ आज भी आश्रित परिवारों तक ससमय नहीं पहुँचाया जा रहा है और आमजन मूकदर्शक बने एवं भूख को मिटाने के लिए सड़कों पर निकलने को मजबूर हो रहे हैं, उन्होंने सरकारी राहत को यथाशीघ्र पहुंचवाने का अनुरोध किया और आशंका जताते हुए कहा कि अगर सरकार ने इसपर जल्द कदम नहीं उठाया, तो लोग कोरोना जैसे बिमारियों से कम भूख से पीड़ित होकर ज्यादा मरने पर विवश होंगे ।
     वहीँ दूसरी ओर डॉ मुस्तफा ने भारतीय सेन्सस का हवाला देते हुए कहा कि देश कि लगभग 287 मिलियन जनता अज्ञानता एवं गरीबी रेखा के दलदल में दबी है और वह सभी समाज के विभिन्न वर्गों से आते हैं, उनकी ओर माननीय प्रधानमंत्री का सन्देश सही नहीं जा रहा है या अज्ञानता कि वजह से सोशल डिस्टन्सिंग जैसे शब्दों से अनभिग हैं जिससे सन्देश का अक्षरसः अनुपालन नहीं कर पा रहे हैं, मजबूरीवश न चाहते हुए भी प्रशासन का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उन वर्गों को शारीरिक एवं आर्थिक क्षति पहुँच रही है और लोग इसका गलत शिकार भी हो रहे हैं, जिससे कहीं - कहीं पुलिस और जनता के बीच रोष व्याप्त हो रहा है, जो मानवाधिकार का उल्लंघन भी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live