समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर के दलसिंहसराय में पगरा पंचायत के वार्ड संख्या 2 में राशन कम दे रहे डीलर के खिलाफ जनता ने उठाया आवाज़,जायजा लेने पहुचे अधिकारी । बताया जाता है कि पगरा पंचायत के वार्ड नंबर 04 के जनता ने अपने डीलर अशोक कुमार यादव के विरुद्ध राशन कम देने के संबंध में है स्थानीय लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी अथवा अन्य पदाधिकारियों को भी फोन करके इसकी सूचना दी पर लगभग 01 घंटे के बाद दलसिंहसराय के (सी ओ )अमर नाथ चौधरी ने डीलर अशोक कुमार यादव के राशन दुकान पर जाकर उस दुकान का निरीक्षण किया और उन्होंने डीलर से कहा के मुझे जानते नहीं हैं मै अच्छा का अच्छा हूं और खराब का खराब भी हूं और उसके बाद वहां पर रोड पर भीड़ लगाए व्यक्ति को एक एक कर बुला के उनसे पूछा के आपको राशन कितना मिला है तो वहां के कार्डधारियों ने बताया के किसी में 02 किलो कम तो किसी में 05 किलो कम देते है और जब यहां से में घर पर जाके के नाप्ता हूं तो उसमे कमी पर जाता है।
वही उसी पंचायत के आस पास के डीलर को भी सोशल डिस्टेंस बनाके राशन वितरण करने को कहा गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma