क्वारेंटाईन सेंटर में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के जितवारपुर प्रखंडान्तर्गत विशनपुर पंचायत में बने क्वारेंटाईन सेंटर पर असामाजिक तत्वों का हुआ हमला । इस हमले में 03 लोग हुए घायल वहीं एक कि टूटी पांव । क्वारेंटाईन सेंटर में सुरक्षा की कोई इंतजाम नहीं। मालूम है की समस्तीपुर में लॉक डाउन को 14वाँ दिन सम्पूर्ण लॉक डाउन सफलता पूर्वक चल रही है । इसके दौरान राज्य और जिला से बाहर से आने वाले लोगो के लिए सरकार के तरफ से क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया । जहाँ सुरक्षा की सभी वादे फेल साबित हो रहे है । क्योंकि जिस जगह पर क्वारेंटाईन सेंटर बनाया गया है । वो विशनपुर राज्यकीय कृत मध्य विद्यालय को बनाया गया है । सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर एक भी पुलिस फ़ोर्स को नहीं दिया गया है, अगर कोई है भी तो एक चौकीदार है जो 12 बजे में मीडिया कर्मी के पहुंचने के बाद भी सेंटर पर मजूद नहीं थे और न ही कैम्पस है और गेट लगा हुआ है । जिसके कारण इस सेंटर पर बेधड़क होकर कोई भी कभी भी आ जा सकता है । इसी का फायदा उठाकर कुछ असामाजिक तत्व शराब के नशे में दोपहर में लड़ाई किया और उसके बाद क्वारेंटाईन सेंटर पर लाठी - डंडे और रॉड लेकर हमला बोल दिया जिसमें 03 लोगों को बुरी तरह मारपीट कर पैर तोड़ दिया और दो लोगों को घायल कर दिया । जिसकी इलाज समस्तीपुर सदर अस्तपताल में चल रही है। मौके पर जिला प्रशासन पहुंची जरूर लेकिन सुरक्षा का फिर भी कोई व्यवस्था नहीं किया गया । बेबस लाचार मजदूरों को फिर से भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma