श्री शम्सी ने कहा कि जबसे लॉकडाउन लगा तभी से क्षेत्र के हजारों प्रवासी मजदूर का फोन आना शुरू हो गया, जिनमे भुखो का दर्द साफ सुनाई दे रहा था, इसी को देखते हुए मैंने अपने अकाउंट में जमा रुपए बांटना शुरू कर दिया,
कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 25 अप्रैल,20 )। जनअधिकार पार्टी के कद्दावर नेता सह बिहार प्रदेश सचिव तनवीर शम्सी ने बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों प्रवासी मजदूर के बीच 03 लाख रुपये का वितरण उनके बैंक खाते में किया ।
श्री शम्सी ने कहा कि जबसे लॉकडाउन लगा तभी से क्षेत्र के हजारों प्रवासी मजदूर का फोन आना शुरू हो गया, जिनमे भुखो का दर्द साफ सुनाई दे रहा था, इसी को देखते हुए मैंने अपने अकाउंट में जमा रुपए बांटना शुरू कर दिया,
यहां तक कि मैंने 11 डिसिमल जमीन भी बेच दिया, लेकिन लोगो को मदद पहुंचाते रहे ।
इधर मीडिया से बयान देते समय श्री शम्सी अपने बचपन की और प्रवासी मजदूर की बयान देते हुए भावुक हो गए, और रो भी दिए,
विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी मजदूर देश के कोने कोने में फंसे हैं, जिनमे मो परवेज, मिथुन सह, मो मसीहुल आदि सैकड़ों मजदूरों ने इस दुख की घरी में मदद पहुचाने के लिए तनवीर शम्सी का शुक्रिया अदा किया, इसके अलावा जनअधिकार पार्टी बारसोई के प्रखंड अध्यक्ष मो असलम, उपाध्यक्ष नहींद इकबाल, बलरामपुर प्रखंड अध्यक्ष पूतुल शर्मा के अलावा निरंजन सह, श्रवण कुमार श्रीवास्तव आदि दर्जनों सक्रिय कार्य करते श्री तनवीर शम्सी का अभार प्रकट किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma