हर घर जल नल योजना की पानी बेच रहे मिलकर किसानों से वार्ड सदस्य और सचिव
राजेश कुमार वर्मा/मदन मोहन
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के जितवारपुर प्रखंडान्तर्गत हाकिमाबाद पंचायत के वार्ड नंबर ०4 और ०6 में वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य के मिलीभगत से सरकारी समर सीवर का दुरुपयोग किया जा रहा है। वार्ड सचिव और वार्ड सदस्य मिलकर पीने के पानी लोगों तक नहीं पहुंचा कर कुछ लोगों को पानी फसल में पटवन के लिए उपयोग कर रहे है । जिस से लोगो को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। ग्रामीणों का कहना है की हर घर जल नल योजना के तहत मिलने वाला पानी खेत पटवन में इस्तेमाल किया जा रहा है । जिसके कारण घरों में पानी नहीं मिल पा रहा है । जिसके कारण लोगों को पीने के लिए पानी मिलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण लोग पीने के पानी के लिए दर दर भटक रहे है । जहाँ वार्ड 04 और 06 के वार्ड सचिव, वार्ड सदस्य पैसे लेकर पानी फसल पटवन के लिए बेचते है । वहीं पानी पीने के लिए नहीं मिलने के कारण लोगों में मचा है हाहाकर।
गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य पैसे लेकर लोगों को नल जल योजना की पानी फसल पटवन के लिए देते है। जिसे देखने सुनने वाला पंचायत में कोई नहीं है । रिसर्च एण्टीकरप्सन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के प्रमण्डलीय प्रमुख राजेश कुमार वर्मा ने संज्ञान लेते हुऐ प्रेस के माध्यम से जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार से जांच की मांग करते हुऐ ग्रामीणों को हो रही पानी की कठिनाई को दूर करने किया है ।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा मदन मोहन की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma