कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा, : अविनाश
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा युवा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल ने 05अप्रैल की रात्रि 09 बजे मेँ 09 मिनट तक दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया ।
प्रधानंमत्री के आह्वान पर वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा युवा जिला कोषाध्यक्ष अविनाश सिंह चन्देल ने 05 अप्रैल की रात्रि 09 बजे में 09 मिनट तक दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता का परिचय दिया साथ ही 09 सुत्र का संकल्प भी लिया । इसके साथ ही उनके आह्रान पर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भी घर की बत्ती बुझाकर 09 मिनट तक दीप जलाकर एकजुटता का परिचय दिया । किसनपुर बैकुन्ठ स्थित इनके आवास पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में परिवार, मित्र भी अपनी भागीदारी निभाई । इस अवसर अविनाश सिंह चन्देल ने कहा कि संकट की इस घड़ी मै संपूर्ण देश एक है जो लोग देश मै उन्माद पैदा कर रहै है उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाईं होना चाहिये । भारत कि संस्कृति गंगा और यमुना तहजीब की रही है,पर जिस तरह कुछ लोग देश मै आत्मघाती कदम उठा रहे है ,उन्हे देश बर्दाश्त करने वाला नही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं स्वास्थ्य क्रर्मी, मीडिया बन्धु, प्रशासनिक, सिविल अधिकारी गण एवं सामाजिक लोगो के द्वारा इस संकट की घड़ी में किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुये उन्होने कहा की केन्द्र एवं राज्य सरकार बेहतर कार्य कर रही है, रोग का मात्र दवा लॉक डाऊन, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई के नियम का पालन करे और सरकार के द्वारा दिये जा रहे निर्देश का पालन करके ही हम सभी एकजुटता से इस महामारी का मुकाबला कर पाएंगे साथ ही सभी से आग्रह किये प्रधानमंत्री कोष मै अधिक से अधिक लोग सहायता राशि दे, कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा, । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma