राज्य के बाहर फंसे मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल घर वापस लाने के लिए अनुमति दिया जाए : अनील कुमार यादव
राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 22 अप्रैल,20 ) ।एण्टीकरप्सन फोरम के खगड़िया अध्यक्ष ने सरकार से गरीब परिवार को 05 किलो खाद्यान्न के बजाय 10 किलों देने की मांग किया है ।
एण्टीकरप्सन फोरम के जिलाअध्यक्ष अनील कुमार यादव ने राज्यव्यापी आन्दोलन के तहत प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिहार सरकार से कहां है की बिहार प्रदेश के खगड़िया जिला के अलौली प्रखण्ड अंतर्गत गोरा चक पंचायत जो मेरा पैतृक ग्राम भी है। नीतिश सरकार से माँग करता हूँ की सभी को 05 किलों के बजाय 10 kg अनाज मुफ्त दिया जाए। प्रत्येक परिवार के खाते में तत्काल नगदी सहयता हेतू 7500 रुपया दिया जाए। राज्य के बाहर फंसे मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल घर वापस लाने के लिए अनुमति दिया जाए। वहीं गेहूँ की सरकारी दर पर खरीददारी की गारंटी पैक्स के माध्यम से लेना सुनिश्चित किया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए । जन-वितरण प्रणाली के विक्रेता द्वारा कम वजन और निर्धारित दर से ज्यादा लेने की जाँच किया जाए और दोषी पर अविलम्ब करवाई किया जाए। जो भी डीलर के द्वारा कच्ची चावल दिया जाता है उसे पक्की चावल देने का निर्देश दिया जाए ताकि किसी भी व्यक्तियों में कच्ची चावल खाने से कोरोना वायरस का लक्षण हावी ना हो, क्योंकि कच्ची चावल खाने से सर्दी जुकाम होने का ज्यादा खतरा रहता है ।
इन सभी मांगो को लेकर सभी एण्टीकरप्सन फोरम के पदाधिकारियों से प्रार्थना है कि लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सरकार से मांग किया जाए। उन्होंने सरकार और खगड़िया प्रशासन के साथ-साथ अपने संगठन के तमाम पदाधिकारीयों एवं सदस्यों से आग्रह करते हुऐ कहा हैं कि जनहित की जायज माँग पर शीघ्र विचार कर आमजनों को राहत प्रदान करने की मांग किया है।
: कोरोना हारेगा जिन्दगी जीतेगी के साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बिहार सरकार से कहां है की कोरा भाषण नहीं अब सभी को राशन दिया जाए। वैसे व्यक्ति जिन्हें राशन कार्ड अभी तक नहीं है उन्हें अविलम्ब राशन कार्ड निर्गत करने के लिए जिला पदाधिकारी और प्रखण्ड पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित ना रह पाये। जिससे इस विकट परिस्थितियों में कोई भी आम जनता भुखे नहीं मरे। मेरा यही मांग बिहार सरकार और अपने एन्टी करप्शन फोरम के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों से है। इसे बिना विलम्ब किये इस मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया जाए। उपरोक्त जानकारी वाट्सएप के माध्यम से अनिल कुमार यादव एन्टी करेक्शन फोरम के जिलाअध्यक्ष गोरा चक पंचायत, खगड़िया निवासी के द्वारा पत्रकार को दिया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma