अपराध के खबरें

डढ़िया मुरियारों पंचायत के वार्ड नं० 08 में मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हर घर जल - नल योजना में व्यापक पैमाने पर हो रही है धांधली वार्ड में मचा पानी के लिऐ हाहाकार

राजीव कुमार 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत उजियारपुर प्रखंड के डढ़िया मुरियारो पंचायत में वार्ड नं 08 में मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हर घर जल- नल योजना में हो रहा है व्यापक धांधली । जानकारी के अनुसार यहां योजना का काम लगभग 06 महीने पहले शुरू हुआ था । लेकिन अभी तक पूरी नही हुई हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड सदस्य के लड़के 150 रुपये प्रति घन्टा पानी बेच रहा है । पूरा वार्ड में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है । ग्रामीण जनता पानी के लिए तरस रहे है । मवेशियों का पानी के बिना हालत खराब है । वहीं सूत्र बताते है की वार्ड सचिव और आयुक्त ने मिलकर इस योजना का पूरघ राशि रकम निकासी कर अपना निजी कार्य मे लगा दिया है । कुछ लोग वार्ड सदस्य को कहते हैं तो वह कोई सुनवाई नही ले रहा है । इस बात को लेकर पंचायत के जनता के बीच आक्रोश है पनप रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव कुमार कु रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live