अपराध के खबरें

देश मे लॉक डाउन के बाद दिल्ली से समस्तीपुर पहुंचे रिक्शा से पिता पुत्र को समस्तीपुर आने में लगे 08 रोज,जाना हैं खगड़िया

 

बिहार के समस्तीपुर में जब से लॉक डाउन लगा है, हजारों मजदूर हुऐ बेरोजगार 

राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । दिल्ली में रिक्शा चलाकर जीवनयापन करने वाले एक 60 वर्षीय वृद्ध अपने पुत्र के साथ लॉकडाउन लगने के कारण भूखे प्यासे मरने पर मजबूर हो गए तो दिल्ली से अपने गृह जिला खगड़िया के लिए रिक्शा चलाकर आने पर हुऐ मजबूर । दिल्ली से पिता पुत्र रिक्शा चलाते हुऐ समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी में 08वें दिन पहुंचे। लेकिन समस्तीपुर के मुसरीघरारी पहुंचने पर काफी थक जाने के कारण सोने की व्यवस्था कर लिए। पैदल, साइकिल,रिक्शा,ऑटो और ट्रक पर लगातार आ रहे मजदूरों की जांच के लिए लॉकडाउन का अनुपालन करवा रहे सुरक्षा में तैनात मुसरीघरारी थाना सभी बाहरी लोगों को लगातार जिला सदर अस्तपताल में जांच के लिए भेज देते हैं। ताकि महामारी कोरोना से पीड़ित और समाज के लोग सुरक्षित रह सके । । अब देखना यह है की दिल्ली से तो चले आऐ बिहार लेकिन बिहार में आकर गए फंस अब ऐ दोनों पिता पुत्र अपने गृह जिला खगड़िया कितने दिनों में पहुंचते हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live