अपराध के खबरें

शब -ऐ -बारात 09 और 10 अप्रैल को मनाया जायेगा : शाही ईदगाह बेगमपुर


शाही ईदगाह बेगमपुर के खतीब व ईमाम मौलान मुफ्ती ईफ्तेखार आलम क़ासमी ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है के मुसलमान 14 शाबान( 09अप्रैल ) जुमेरात ( गुरूवार ) को अपने घरों में ही अल्लाह(ईश्वर) कि ईबादत करें ज़्यादा से ज़्यादा क़ुरान पढ़े और अल्लाह से इस जान लेवा बीमारी *कोरोना वायरस* से अपनी अपने घर वालों व समाज कि राज्य व देश को महफ़ूज़ रखने के लिए दुआ करे

राजेश कुमार वर्मा/एस०एम०जमील

  समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल 20 ) । शाबान की चाँद कि 29 कि तसदीक़ नहीं होने कि वजह से तमाम कमिटियों ने इत्तेफाक़ राय से ये ऐलान किया है के शाबान माह की 14 तारीख 09 अप्रैल दिन जुमरात(गुरूवार) व शाबान कि 15 तारीख 10 अप्रैल को होगा ।
     शाही ईदगाह बेगमपुर कमिटी के सदर (अध्यक्ष) व ज़िला के सिनियर व बुजुर्ग पत्रकार सैयद मंजरूल जमील व शाही ईदगाह बेगमपुर के खतीब व ईमाम मौलान मुफ्ती ईफ्तेखार आलम क़ासमी ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है के मुसलमान 14 शाबान( 09अप्रैल ) जुमेरात ( गुरूवार ) को अपने घरों में ही अल्लाह(ईश्वर) कि ईबादत करें ज़्यादा से ज़्यादा क़ुरान पढ़े और अल्लाह से इस जान लेवा बीमारी *कोरोना वायरस* से अपनी अपने घर वालों व समाज कि राज्य व देश को महफ़ूज़ रखने के लिए दुआ करे । इनलोगों ने कहा के आज पुरी दुंनिया करोना वायरस कि चपेट में है । जिसके लिए हिन्दुस्तान कि हुकूमत ने अपनी जनता के सुरक्षा के लिए इस कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन किया है । जिसका हमें पुरी तरह से समर्थन करते हुए लॉक डाउन का पालन करें । जिसतरह से हम जुम्मा व पँचजगाना नेमाज़ घरों मे अदा करते हैं, उसी तरह लॉक डाउन का पालन करते हुए शब ऐ बारात के मौक़े पर भी तमाम ईबादत घड़ो में ही करें और क़बरिस्तान भी जाने से बचें ।ईन्होंने कहा कि 09अप्रैल को ईबादत करें 09, 10 अप्रैल कि रात में क़ुरान खूब पढ़े नफील नेमाज़े पढ़े और अल्लाह से दूआ करें और 10 अप्रैल को रोज़ा रखें और खुदा का शुक्र अदा करें वहीं 9अप्रैल (14 शाबान) को ग़रीबों को खाना खिलायें लेकिन लॉक डाउन का पालन करते हुए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एस०एम०जमील की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live