अपराध के खबरें

दलित,गरीब, दिहाड़ी मजदूर परिवारों के बीच बुधवार को धरमपुर क्षेत्र के चकनूर रोड, बेतल चौक, अलीनगर वार्ड-1,काजी टोला, धोबी टोल में भोजन वितरण किया गया


लॉक डाउन से प्रभावित परिवारों के बीच भोजन वितरण किया गया

अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर शहर के दलित, गरीब, दिहाड़ी मजदूर परिवारों के बीच बुधवार को धरमपुर क्षेत्र के चकनूर रोड, बेतल चौक, अलीनगर वार्ड-1, काजी टोला, धोबी टोल में भोजन वितरण किया गया। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन सेP प्रभावित दलित,गरीब, दिहाड़ी मजदूर परिवारों के बीच बुधवार को धरमपुर क्षेत्र के चकनूर रोड, बेतल चौक, अलीनगर वार्ड-1,काजी टोला, धोबीP टोला, चीनी मिल आदि स्थानों पर भोजन बनाकर वितरण किया गया. इसका नेतृत्व खालिद अनवर, तनवीर, मो० तनवीर, मो० सरफुद्दीन, मो० अमानुद्दीन, तनवीर निशात, मो० शमीम रजा, मो० अरमान, मो० नजमी, प्रो० सैफुल्लाह सैफ, सादिया जैनब, सरोवर परवीन, शबनम, अरसलान, आदिल समेत अन्य गणमान्य महिला- पुरूषों ने किया । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए सामाजिक सह राजनीतिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बगैर पूर्व तैयारी के किए गए लाकडाउन से सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर परिवार परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बहुत परिवारों को राशनकार्ड नहीं है. आधारकार्ड की अनिवार्यता के कारण भी बहुतेरे परिवार को जन वितरण प्रणाली से राशन नहीं मिल पा रहा है. काम भी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भूखे परिवारों के लिए यह भोजन वितरण जीने का सहारा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सहयोग से इस अभियान को जारी रखा जाएगा।
उन्होंने अन्य संगठन, दल आदि से भी अपील किया कि दुख की इस घड़ी में जनता को सहायता करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live