लाइसेंस लेने के लिए सरकार से किया गया है पत्राचार
विमल किशोर सिंह
सीतामढ़ी/रीगा आज लॉक डाउन का पन्द्रहवां दिन है.ऐसे में जिले का एक मात्र चीनी मिल जो सेनेटाइजर का उत्पादन करने के लिए तैयार है परन्तु लाइसेंस जारी नही होने के कारण उत्पादन पूरी तरह से बंद है.कोरोना वायरस को लेकर सेनेटाइजर की मांग बढ़ गयी है. 19 मार्च को सरकार ने भारत के सभी चीन मिल को सेनेटाइजर एवं मास्क बनाने का पत्र जारी किया था. केंद्र सरकार के सुझाव पर रीगा चीनी मिल पूरे संसाधन के साथ सेनेटाइजर निर्माण को तैयार है, लेकिन इन्हें लाइसेंस जारी नही किया गया है. मिल प्रबंधन के अनुसार लाइसेंस के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है. स्वीकृति मिलते ही सेनेटाइजर एवं मास्क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रीगा सुगर कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि सेनेटाइजर उत्पादन के लिए उनके पास सभी संसाधन उपलब्ध है, यदि लाइसेंस जारी किया जाता है तो वे बाजार को एक लीटर सेनेटाइजर मात्र एक सौ पचास रुपए में उपलब्ध करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लाइसेंस के लिए प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, प्रधान सचिव, ईखायुक्त बिहार एवं जिलाधिकारी समेत अन्य कई अधिकारी को पत्र भेजा गया है. उत्तर प्रदेश सरकार का हवाला देते हुए महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने कहा कि इस आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां के सभी चीन मिल के डिस्टीलरी डिवीजन को लाइसेंस जारी कर दिया है.रीगा चीनी मिल में एक दिन में 10 से 12 हजार लीटर सेनेटाइजर का उत्पादन संभव है।