अपराध के खबरें

दूधपुरा पंचायत के ताल दशहरा गावं में हुई अगलगी की घटना में 10 घर पूर्णतः जलकर राख

                              

एक बकरी की हुई झुलस कर मौत

अगलगी की घटना में हुऐ लाखों रुपये का नुकसान

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर प्रखंड के दूधपुरा पंचायत के ताल दशहरा गावं में अगलगी की घटना में 10 घर पूर्णतः जलकर राख हो गयी । घरों में रखे चावल, गेहूं, सरसों, फर्निचर, कपड़ा, बर्तन - बासन के अलावे कुछ नगदी भी जल कर खाक हो गया । वहीं इस अगलगी में एक बकरी भी झुलस कर मर गयी । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने फायर बिग्रेड को फोन कर इसकी सूचना दी । तदुपरांत फायर बिग्रेड की 02 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची । जिसमें 01 गाड़ी ख़राब थी ।  ख़राब गाड़ी को देखकर विधायक ने गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी । वहीं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया ।  विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है तथा यथासंभव सहयोग प्रदान करेंगे । राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि इस घटना से मैं अत्यंत दुःखी व व्यथित हूँ। क्षेत्रीय विधायक ने घटना स्थल से ही मोबाइल से अनुमंडलाधिकारी तथा अंचलाधिकारी से बात करके उन्हें बतलाया कि इस घटना में दूधपुरा पंचायत के वार्ड संख्या - 02 स्थित ताल दशहरा गावं के अमरेन्द्र दास, ब्रह्मकिशोर दास, धर्मेन्द्र दास, नीरस दास, हरेन्द्र दास, परसन दास, संजीत दास तथा मुखी देवी सहित 10 अत्यंत गरीब लोगो का घर अगलगी में जलकर पूर्णतः नष्ट हो गया है ।  विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अंचलाधिकारी को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l अंचलाधिकारी ने माननीय विधायक को बतलाया कि कल सुबह तक पीड़ितों को नियमानुकूल मुआवजा मुहैया करा दी जाएगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live