समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में निजामुद्दीन मरकज से जमात में आये 11 संदिग्ध विदेशी को समस्तीपुर के धर्मपुर से पुलिस ने निकाला और सभी का क़वारेन्टाइन होटल में कराया जा रहा है । ये देश और समाज के लिए भीषण आपदा है । समस्तीपुर जिला में कोरोना के भीषण महामारी से जिला वाशियों ने Pm मोदी जी के अपील पर लॉक डाउन का पालन कर रहे है । लेकिन समाज और देश के कुछ मंद बुद्धि इस भीषण महामारी में मानवता के लिए लड़ने के बजाय मानवता के दुश्मन वाला कार्य कर रहे है जो समाज और देश के लिए दुर्भाग्य साबित हो सकती है। वहीं पुलिस का कहना है कि मुस्लिम बस्ती में ऑपरेशन क्लिन चलाकर पकड़ा गया है। वहीं निजामुद्दीन से जो तबलीगी जमात से जुड़े हुए है 11 जमाती है इन सभी पर कड़ी निगरानी रहेगी । वहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पुलिस प्रशासन के लोग इनलोगों पर नजर रख रहा है । इस वक्त इंसान के लिए एक ही धर्म है कि दुश्मन कोरोना से लड़ना है और अगर कोई इस कोरोना मरीजों को पनाह देता है तो उससे बढ़कर इंसान और मानवता का कोई दुश्मन नहीं होगा । अभी वक्त है संभल जाइए क्योंकि हमारा एक ही हथियार है कि अपने घरों में रहे और कोरोना पीड़ित को उसके इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दे अन्यथा समाज और देश के सबसे बड़ा दुश्मन साबित होंगे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma