अपराध के खबरें

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया:लालबाबू


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 ) ।
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 129वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
हालांकि वैश्विक आपदा “कोरोना वायरस” के कारण इस कार्यक्रम का वृहद स्तर पर आयोजन नहीं हो सका फिर भी सदर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय, समस्तीपुर एवं एससी/एसटी रेलवे एसो कार्यालय पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजली दी गयी। सदर अनुमंडल पदाधकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में समस्तीपुर के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर, सदर अनुमंडलाधिकारी अशोक कुमार मण्डल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार, बिहार राज्य अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष भुपनेश्वर राम, सचिव लक्ष्मी दास, वरीय उपाध्यक्ष लालबाबू राम, उपाध्यक्ष नथुनी पासवान, बिरेन्द्र रजक, नरेश रजक, मीना देवी एवं पलटन दास उपस्थित थे। दूसरी तरफ एससी/एसटी रेलवे एसो कार्यालय पर भी जयंती समारोह का आयोजन मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर हमने कहा की इस आपदा के समय में अंबेडकर के बताए गए दो आदर्श महत्वपूर्ण हैं- संगठित हो और संघर्ष करो। हम सभी भारतवासी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए संगठित होकर इस वैश्विक आपदा से संघर्ष करेंगे, तब हमारी विजय निश्चित है। मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक, आलोक आनंद, दीपक कुमार एवं अर्जुन बैठा भी उपस्थित थे। जयंती पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेन्सिंग का खास अनुपालन किया गया। चूंकि लॉक डाउन के कारण जिले में कहीं भी अंबेडकर जयंती पर कोई वृहद कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया, इसके विकल्प के तौर पर शहर के कई इलाकों में रात्रि में लोगों द्वारा अपने घरों पर दीप एवं मोमबत्ती जलाकर डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजली दिया गया। हमने भी न केवल अपने घर पर, अपितु आस-पास के घरों में भी मोमबत्ती उपलब्ध करवाकर बाबा साहेब की याद में मुहल्ले को प्रकाशमय कर दिया। जय भारत- जय भीम। लालबाबू राम, पूर्व मण्डल मंत्री, एससी/एसटी रेलवे एसो० एवं सामाजिक कार्यकर्ता, समस्तीपुर के द्वारा जानकारी दी गई। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live