राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । बिहार के 12 लाख से उपर मज़दूर एक महीने से भूखे-प्यासे परेशान बाहर के राज्य में फँसे हुऐ है। हम सरकार से बार-बार आग्रह कर रहे है, लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। बिहार में भाजपा नीत सरकार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री है लेकिन कोई भी ग़रीब मज़दूरों को लेकर चिंतित नहीं है।
सरकार के लोग कहते है कि कुछ दिनों बाद ये मज़दूर और ग़रीब लोग सब कुछ भूल जाएँगे। सरकार कह रही है कि हम चुनाव से पहले इन्हें कुछ किलो दाल-चावल रूपी राशन देकर ख़ुश कर देंगे। ऐसी स्वार्थी और मतलबी सरकार को कड़ा सबक़ सिखाना होगा । एंटी करप्शन फोरम गोरा चक पंचायत खगड़िया के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से प्रेस के माध्यम से निवेदन पूर्वक अपील करते हुए कहां है कि आज कोरोना महामारी के कारण देशभर में आम गरीब बिहारी मजदूर अकारण काल के गाल में समाने को मजबूर है । उन्होंने नर्म निवेदन के साथ कहा है की विभिन्न राज्यों में करीब 12 लाख से उपर बिहार के विभिन्न जिले के गरीब परिवार के लोग लॉकडाउन के वजह से फंसे हुंऐ है । इन राज्यसरकार द्वारा इन मजदूरों को किसी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की जा रही हैं । जिसके कारण ऐ लोग भूखे प्यासे बेमौत मरने पर मजबूर है । श्री यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार से कहा है की सभी बिहारी मजदूरों को बिहार लाने का कष्ट करें ताकी बिहारी मजदूर किसी अन्य राज्य के जिले में भूखे प्यासे नहीं मर सकें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma