अपराध के खबरें

सारण में अब तक 13506 व्यक्तियों को प्रदान की गई चिकित्सकीय सहायता: डीएम


राजीव रंजन कुमार

छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । छपरा जिले के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने एवं तत्संबंधी राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में सारण जिले में अभी तक कुल 13506 व्यक्तियों को चिकित्सकीय सहायता प्रदान की गई है। 10182 लोगों को होेम कोरेनटाईन में रखा गया है, 5758 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी है।
सफलता पूर्वक कार्य कर रही सभी गठित कोषांग: 
जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत है। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 1626 काॅल, जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर 225 काॅल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 984 काॅल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 9743 काॅल प्राप्त हुए हैं। प्राप्त सभी काॅल पर तक्षण कार्रवाई करते हुए सहायता उपलब्ध करायी गयी है। लोगों को जागरुक करने के लिए 4000 पोस्टर एवं 16150 पैम्पलेट का वितरण कराया गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायतों में बैठक का आयोजन कराकर लोगों को जागरुक किया गया है। 
विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन: 
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 20 मार्च से 3 अप्रैल-2020 तक सारण जिले में देश के विभिन्न भागों से आये 1767 व्यक्तियों में 714 व्यक्ति सारण जिला से संबंधित थे, 936 व्यक्ति अन्य जिलों से संबंधित थे तथा 85 लोग अन्य राज्यों से संबंधित थे जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुॅचाया गया है। 18 मार्च के बाद सारण जिला में विदेश से आये 160 लोगों का सेम्पल कलेक्शन कर जाँच के लिए भेजा गया है। इसमें एक व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव तथा बाकी सब लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। 
होेम कोरेनटाईन के लिए 329 चिन्हित: 
डीएम ने बताया होेम कोरेनटाईन के लिए सभी पंचायतों एवं नगर पंचायतों में 329 विद्यालय चिन्हित है। जहाँ अप्रवासी मजदूरों के अवासन की व्यवस्था की गयी है। 
714 लोग है आवासित: 
वर्तमान में विभिन्न प्रखंडों में कुल 214 पंचायतों में 714 व्यक्ति आवासीत हैं। सभी अंचलों में बने चेक पोस्ट एवं चिन्हित स्थलों पर आ रहे लोगों की स्वास्थ्य जाँच करायी जा रही है एवं आवश्यकतानुसार कोरेनटाईन में रखा जा रहा है। वर्तमान में इंजीनियरिंग काॅलेज, छपरा स्थित राहत केन्द्र में 62 एवं मढ़ौरा उच्च विद्यालय, मढ़ौरा के आपदा राहत केन्द्र में 12 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गयी है।    
यहां बनाया गया है आइसोलेशन सेंटर:
सदर अस्पताल, छपरा स्थित जीएनएम स्कूल एवं सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है जिसमें 215 बेड है। अभी तक 49 लोगों को आईसोलेट किया गया है जिसमें 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जिला के 17 होटल को आईसोलेशन सेंटर के रुप में चिन्हित किया गया है जहाँ 242 बेड की क्षमता है। सारण जिला के इसुआपुर के ग्राम-चाॅदपुर में एक पोजेटिव मामला पाये जाने पर उक्त ग्राम की 3 किलोमीटर परिधि को सील कर सेनिटाईज कर दिया गया है तथा वहाँ चिकित्सकोें के दल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। बिहार से बाहर में रह रहे सारण जिला के 801 व्यक्तियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग को इन व्यक्तियों की सूची आवश्यक कार्रवाई हेतु उपलब्ध करा दी गयी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live