अपराध के खबरें

इस बार जुड़ शीतल पर्व 14 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी : ज्योतिष पंकज झा शास्त्री


जुड़ शीतल बिहार और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में मनाए जाने वाला प्रमुख त्यौहारो में से एक है जिसे पूरे श्रद्धा के साथ मनाया जाता है

जुड़ शीतल से एक दिन पूर्व जहां पूरे भारत में वैशाषी मनाया जाता है तो वहीं बिहार में इस दिन सत्तुआन मनाया जाता है

राजेश कुमार वर्मा 

दरभंगा/मधुबनी, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । मेष के संक्रांति के दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में अनेक पर्व मनाएं जाते है जिसमें विहू, वैशाषी, नव वर्ष और जुड़ शीतल आदि है। इस बार जुड़ शीतल पर्व 14 अप्रैल 2020 को मनाई जाएगी।
जुड़ शीतल बिहार और नेपाल के मिथिला क्षेत्र में मनाए जाने वाला प्रमुख त्यौहारो में से एक है जिसे पूरे श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। मेष संक्रांति खरीफ के नए फसल के खुशी में मनाई जाती है हालांकि इस पर्व को मनाए जाने की प्रथा सभी क्षेत्रों में अलग अलग है।
जुड़ शीतल से एक दिन पूर्व जहां पूरे भारत में वैशाषी मनाया जाता है तो वहीं बिहार में इस दिन सत्तुआन मनाया जाता है इस दिन चने से बने सत्तू को अपने इष्ट या कुल देवी देवता को भोग लगाने के बाद फिर सत्तू खाने की परंपरा है और एक दिन बाद जुड़ शीतल मनाया जाता है जुड़ शीतल में बासी चावल, बेशन का बड़ी, दही खाने की परंपरा है ऐसा माना जाता है कि इस दिन का वासी भोजन करने से पीलिया रोग से राहत मिलती है ।
जुड़ शीतल के दिन पेंड पौधों में जल डालने की भी परंपरा है, जिससे लोगों को पर्यावरण के प्रति भी जुड़ाव रखने की प्रेरणा मिलती है। साथ ही इस दिन बड़े बुजुर्ग या घर के बड़े कोई भी अपने से छोटे को बासी जल माथे पर डाल कर जुड़ाते है और शीतलता बने रहने का आशीर्वाद देते है।
13 अप्रैल2020 सोमवार को रात्रि 08:23 बजे सूर्य अपने परम मित्र मंगल के स्वामित्ववाली मेष रशि मे प्रवेश करेंगे, यह एक अग्नि तत्व की राशि है और सूर्य इस राशि में अपनी उच्चयावस्था में माना जाता है। इस प्रकार एक अग्नि तत्व प्रधान सूर्य का प्रवेश अग्नि तत्व प्रधान मेष राशि में होगा, जिससे जीवन के कई स्तर में खुशहाली की संभावना बढ़ जाएगी, सूर्य का तापमान अधिक बढ़ेगा, हवा में तैरने वाली विषाणु का प्रभाव कम होगा, कई प्रकार के तरक्की की नींव मजबूत होगी।
उपल वृष्टि का योग सुस्पष्ट है, तेज वायु के कारण जान माल की क्षति की संभावना अधिक है, रस प्रदार्थ महंगे होंगे। बाजारों में भारी उतार चढ़ाव देखी जा सकती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

पंकज झा शास्त्री
9576281913

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live