समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र में लगने वाले हाट बाजार के संचालक से संजीव सिंह पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता की कोरना वायरस को लेकर खास अपील है कि वे 14 अप्रैल तक किसी प्रकार का हाट बाजार लगाकर सामाजिक दूरी रखने के प्रावधान का उल्लंघन ना करें। अनुमंडल क्षेत्र में लगने वाले हाट एरौत बैजनाथपुर, मोतीपुर, फतेहपुर, मुरादपुर, बल्हा, लालपुर, श्रीपुर गाहर, बाघोपुर हरिपुर, भिरहा, टेकुना मठ, मुसहरी, हनुमान नगर, केलहुआ घाट, सालेपुर के अलावे जहां भी रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र में हाट लगता हो उसके संचालक से आग्रह है कि वे 14 अप्रैल तक समाज एवं देश हित में हाट ना लगवाएं आवश्यक सामग्री की खरीददारी करने के लिए यह सुरक्षित नहीं है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पलटन सहनी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma