वरिष्ठ भाजपा नेता व सोनपुर निवासी अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने कोरोना संकट के बीच सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच 50 क्विंटल चावल वितरण करने की अभियान की शुरुआत की
अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके है
सोनपुर/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । वरिष्ठ भाजपा नेता व सोनपुर निवासी अधिवक्ता ओम कुमार सिंह ने कोरोना संकट के बीच सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गरीब और असहाय लोगों के बीच 50 क्विंटल चावल वितरण करने की अभियान की शुरुआत की है बिना किसी सरकारी सहायता कि वे अपने निजी कोष से क्षेत्र में अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मदद कर चुके है. बातचीत के क्रम में ओम कुमार सिंह ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश है कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने आसपास के प्रति दिन 5 लोगों की सहायता करें इसी कड़ी में विगत 14 दिनों से अपने क्षेत्र में लोगों की सहायता में लगे है.लोगों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपने स्तर से 50 क्विंटल चावल वितरण की व्यवस्था की है साथ ही साथ लोगों को आर्थिक मदद भी की जा रही है सोनपुर सदर बैजलपुर दुधैला गंगाजल नयागांव मलखा चक रसेनचक मे उनके द्वारा अनाज वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma