अपराध के खबरें

हर - हरचा पंचायत के दिलावरपुर गांव में बने आईसोलेशन सेंटर से 14 दिनों बाद छ:ह लोगों को घर जाने की अनुमति प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया


चन्दन कुमार मिश्रा 

बहेरी/दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20) । हर - हरचा पंचायत के दिलावरपुर गांव में बने आईसोलेशन सेंटर से 14 दिनों बाद छ:ह लोगों को घर जाने की अनुमति प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी ने दिया । हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिला के बहेरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक के द्वारा पूरी टीम के साथ हर-हर चा पंचायत के दिलावरपुर गांव से क्वार्टर आइसोलेशन सेंटर में छह मरीजों को आज 14 दिन हो गया । जिसमें बहेरी चिकित्सा प्रभारी बीडी महतो अपनी पूरी टीम के द्वारा जांच पड़ताल करके उनलोगों को अपने घर जाने के लिए कहां । वहीं समझाते हुए कहा कि आप लोग अपने परिवार से कम से कम 2 सप्ताह ऐसे ही दूरी बनाए रखें । उपयुक्त जानकारी बहेरी चिकित्सा प्रभारी डॉ० बीडी महतो ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live