समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । जिले के मोरवा प्रखंड में नोवेल कोरोना महामारी के खिलाफ लोगों को जागरुक करने उनके बीच आवश्यक सामानों का वितरण किया जा रहा है।मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत के रजवाड़ा गांववासी समाजसेवी सह पशु चिकित्सक डॉ. विनय कुमार राय ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से कोरोना महामारी के संबंध में चर्चा करते हुए उनके बीच में मास्क का वितरण किया।डॉ. विनय ने कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में सावधानी बरतने पर बल दिया।उन्होंने लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने,साबुन से हाथ धोकर खाने,सेनिटाइजर करने लोगों से दूरी बनाकर बैठने आदि का अपील किया।बाहर से आए लोगों की जानकारी पंचायत जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को देने का भी सुझाव दिया।इस दौरान उन्होंने लगभग 1500 ग्रामीणों के बीच निजी स्तर से मास्क का वितरण किया। उन्होंने बताया कि रजवाड़ा गांव के अलावे चकपहाड़,चकसिकंदर में भी मास्क का वितरण किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शिशिर कुमार सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma