अपराध के खबरें

प्रदीप आर पांडेय चिंटू की जय शंभू का टीजर को मिला 1.5 मिलियन का प्यार,



 भोजपुरी फिल्म में पहली बार टीजर का व्यूज 1 दिन में 1.5 मिलियन

अनूप नारायण सिंह 
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 )।भोजपुरी सिने इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी फिल्म का टीजर एक ही दिन में 1.5 मिलियन व्यूज पार कर गया है। करोड़ों दिलों के किंग युवा सुपरस्टार प्रदीप आर पांडेय चिंटू की फुल एक्शन पैक्ड भोजपुरी फिल्म जय शंभू का टीजर रिलीज होते ही वायरल हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से टीजर रिलीज किया गया है, जिसे यूट्यूब पर मात्र एक ही दिन में 1.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिला है। भोजपुरी फ़िल्म जय शंभू का टीजर एक्शन से भरपूर है। जिसमें एक्शन मूड में चिंटू खूब तबाही मचा रहे हैं। उनका एक्शन अवतार काफी रोमांचक लग रहा है। इस फिल्म से नेपाली फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री शिल्पा पोखरेल भोजपुरी सिनेमा में प्रदीप पांडे चिंटू के साथ धमाकेदार एंट्री कर रही हैं। साथ ही देव सिंह का खूंखार खलनायक का रोल काफी खतरनाक दिख रहा है। नायक और खलनायक का जोड़ का तोड़ काफी हैरतअंगेज है। चिंटू द्वारा बोला गया डायलॉग शोहरत मेरा जुनून है, दौलत मेरा नशा, खौफ मेरा हथियार... कदमों में दुनिया है, इशारों पर किस्मत और साथ में मोहब्बत... काफी हिट है। कुल मिलाकर यह टीजर फैंटास्टिक व माइंडब्लोइंग है। टीजर देखने पर यह साबित हो जाता है कि यह फिल्म काफी रिच और भव्यता के साथ बनाई गई है, जोकि भोजपुरी सिनेमा के मेकिंग का नया इतिहास लिखने वाली है। इसके पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक लांच किया गया था, जिसमें चिंटू एक्शन मूड में दिख रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म जय शंभू काफी शानदार फिल्म बनी है। जिसका पोस्टर एवं टीजर से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म एक अलग सिनेमा की झलक है। फिल्म के निर्माता व निर्देशक सोनू खत्री हैं। सह निर्माता विनोद कुमार ठाकुर, सजन राय, भरत शाह हैं। कथा पटकथा रमेश बोगती, संवाद बीरू ठाकुर ने लिखा है। गीतकार उमालाल यादव, संगीतकार रजनीश मिश्रा, ओम झा, सुदाम थापा हैं। छायांकन हरी लामा, नृत्य शिशिर खाती, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, संकलन बंदे प्रसाद का है। कार्यकारी निर्माता गोपाल शाह, राम पी भीटवाल, अर्जुन केसी हैं। प्रोडक्शन मैनेजर निलेश, एकनाथ पाटिल, बनबंशी सिद्धार्थ हैं। पोस्ट प्रोडक्शन मोशन स्टूडियो तथा आई फोकस स्टूडियो में किया गया है। मुख्य भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, सोनू खत्री, आकांक्षा दूबे, ध्रुब कोईराला, अनूप अरोरा, कालू राणा, कृष्णा महोतोया आदि हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live