15 दिनों के अंदर में जितने लोगों ने ठेले वाले से सब्जी खरीदी है बहुत सारे लोगों का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है इस घटना के सामने आने के बाद पटना में ठेले है और रेहरी वाले से फल और सब्जी खरीदने मे भी लोग डर रहे हैं
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 अप्रैल,20 ) । अगर आप राजधानी पटना के जगदेव पथ राजा बाजार राम नगरी आशियाना नगर आरा गार्डेन रूपसपुर खाजपुरा आसपास के इलाकों में रहते हैं तथा आपने जगदेव पथ से पिछले 15 दिनों में सब्जी खरीदा है तो सचेत हो जाइए क्योंकि जगदेव पथ के पास सब्जी बेचने वाले (ठेले वाले) ने पॉजिटिव होने के बाद कई लोगों के कान खड़े कर दिया है शासन प्रशासन सब्जी वाले का कनेक्शन तलाश रही है, अब तक डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है तथा बताया जा रहा है कि 15 दिनों के अंदर में जितने लोगों ने ठेले वाले से सब्जी खरीदी है बहुत सारे लोगों का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है इस घटना के सामने आने के बाद पटना में ठेले है और रेहरी वाले से फल और सब्जी खरीदने मे भी लोग डर रहे हैं तथा जिला प्रशासन से मांग कर रहे हैं गली मोहल्ले में फल और सब्जी बेच रहे लोगो को स्वास्थ्य जांच के बाद ही सब्जी और फल बेचने की अनुमति दी जाए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma