राजापाकर,वैशाली ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 अप्रैल,20 ) । वैशाली जिला अंतर्गत राजापाकर प्रखंड के अहियाई गांव में माली समाज के युवा नेता अजय कुमार मालाकार के नेतृत्व में 19 वी सदी के महान समाज सुधारक, दार्शनिक, लेखक,नारी शिक्षा के जन्मदाता,राष्ट्रपिता महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 जयंती समारोह आयोजित की गई । समस्त अनुयायी महात्मा ज्योतिबा फुले के चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। मौके पर श्रद्धांजलि समारोह मे लक्षमी भगत,प्रेम भगत,राम इकबाल भगत,मोहन भगत, कमलेश कुमार,रविंदर वाला मालाकार,रणधीर भगत,मुन्ना मालाकार,अलका कुमारी सहित अनेकों लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए शामिल हुए। महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन सामाजिक उत्थान, दलितों,शोषित और वंचितो मे समर्पित कर दिया मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं। उपरोक्त जानकारीअजय कुमार मालाकार ने दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma