( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/ रीगा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओम प्रकाश धानुका के निर्देश पर गुरुवार को रीगा मिल बाजार सहित आसपास के मोहल्ले में सेनेटाइजर छिड़काव किया गया. इस अवसर पर चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता, मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा, मानव संसाधन प्रबंधक बी के शर्मा सहित रीगा चीनी मिल के कोरोना वारियर्स ने सड़क पर चल रहे दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों कोभी सेनेटाइज किया है. जिसमें स्थानीय प्रशासन की गाड़ी भी शामिल है. गश्ती पर जा रहे थाना के गाड़ी को भी रोककर सेनेटाइज किया गया है.चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मुख्य प्रबंधक निदेशक ओम प्रकाश धानुका के निर्देश पर हमलोगों ने रीगा को सेनेटाइज करने का कार्य प्रारंभ किया है एवं यह कार्य निरंतर जारी रहेगा. बता दें कि रीगा चीनी मिल के द्वारा कोरोना महामारी के बीच कई जगहों पर जरूरत मंदो के बीच राहत सामग्री की वितरण भी की गई है. वहीं आसपास के कई गांवों में आग लगी की घटना होने के तुरंत बाद चीनी मिल के द्वारा राहत सामग्री पहूंचाकर देवदूत का कार्य किया गया है. महाप्रबंधक श्री गुप्ता ने बताया कि रीगा चीनी मिल के मुख्य प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका का कहना है कि कोई भी गरीब एवं असहाय कहीं भी भूखे न रहे इसके लिए राहत वितरण भी निरंतर जारी रहेगा ऐसा उनका निर्देश भी है .खुद अपने हाथों में पाइप लेकर मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा छिड़काव करते दिखे, जिससे रीगा मिल क्षेत्र में चहुंओर प्रशंसा हो रही है.
Published by-Vimal Kishor Singh