नीम के पेड़ से निकल रहा है दूध जैसा सफेद पदार्थ जो आज भी निरंतर जारी है
गोवर्धन धाम के 5 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है ग्राम नीमगांव
विश्व प्रसिद्ध निंबार्क संप्रदाय की तपोस्थली है ग्राम नीम गांव
मंदिर प्रांगण में स्थित नीम के पेड़ से निकल रहा है दूध जैसा सफेद पदार्थ
जनमानस में कौतूहल का विषय बना नीम के पेड़ से निकलना दूध जैसा पदार्थ
लोगों का अजीब देखने आ रहा है इस अद्भुत घटना को
भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली रहा है गोवर्धन के निकट नीमगांव
गोवर्धन/मथुरा, उत्तर प्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) । गोवर्धन मथुरा विश्व प्रसिद्ध पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम उत्तर पश्चिम गोवर्धन बरसाना मार्ग के मध्य में स्थित गांव नीमगांव में निंबार्क संप्रदाय की तपोस्थली के प्रांगण में स्थित एक नीम के पेड़ में विगत 09 तारीख से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है । जोकि कौतूहल का विषय बना हुआ है यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी । आज भी दूरदराज एवं आसपास के क्षेत्रीय व्यक्तियों का इस कौतूहल भरी घटना को देखने के लिए रिज्यूम लगा हुआ है । तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कोई कहता है कोरोना वायरस के कारण प्रकृति रो रही है । कोई कहता है पापा चारी प्रवृत्ति होने के कारण इस प्रकार की घटनाएं हो रही है । नीम राम के प्रत्यक्षदर्शियों मंदिर के महंत बाबा सनकादिक सारण दास श्याम बाबा लक्ष्मण गुर्जर योगेंदर गुर्जर दीपक गुर्जर नारायण गुर्जर एडवोकेट शशि बाबू कौशिक ग्राम के लोगों ने बताया की यह घटना लगातार तीन-चार दिन से घटित हो रही है और दूध जैसा सफेद पदार्थ नीम के पेड़ से निकल रहा है । वहीं धार्मिक इतिहासकार एडवोकेट डॉक्टर केसी गोस्वामी द्वारा बताया गया है कि नीमगांव निंबार्क संप्रदाय के आचार्य श्रीजी की तपोभूमि रही है यहां पर उन लोगों द्वारा कठोर तपस्या की गई है और आज जो घटना घटित हो रही है यह उन्हीं की तपोभूमि में घटित हो रही है जो किसी संकेत की ओर अग्रसर कर रही है यह ब्रजभूमि भगवान श्रीकृष्ण की ब्रजभूमि है यहां पर अनेक प्रकार के चमत्कारिक घटनाएं घटित होती रहती है और इन चमत्कारी घटनाओं के ही कारण आज देश-विदेश में गिर्राज महाराज की ख्याति चर्चित हो रही है और सभी लोग वैष्णव धर्म को अपना रहे हैं इसका प्रमुख कारण यह है कि सनातन धर्मी प्रकृति वादी सोचकर व्यक्ति है इसी का यह परिणाम है कि आज नीम गांव में पेड़ से दूध जैसा पदार्थ निकल रहा है जो कि एक कौतूहल का विषय है एक जांच एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विषय है जो कि मनुष्य को एक विशेष कर्म की ओर अग्रसर करता है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma