अपराध के खबरें

चकबिदूलिया चौर में गेहूँ के फसल में आग लगने से लगभग 2 एकड़ से अधिक गेहूं जलकर राख,किसान हुऐ हताश


रंजीत कुमार

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के चकबिदूलिया चौर में अचानक आग लग जाने से लगभग 02 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। आग कैसे लगा यह पता नहीं चल पाया। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अगलगी की घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम अग्निशामक वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। तब तक 02 एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। इस अगलगी की घटना में बिरजू पंडित के 12 कट्ठा गेहूं, भट्टू यादव के 08 कट्ठा गेहूं, वीणा देवी के 06 कट्ठा गेहूं, अकली देवी के 07 कट्ठा गेहूं, सुरेंद्र मिश्र के 07 कट्ठा मकई,बठ्ठन पासवान के 05 कट्ठा गेहूं जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में अंचलाधिकारी उदय कांत मिश्र ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है। वहीं फसल क्षति हुई है। इसकी पुष्टि की गई है। जिन किसानों की फसल क्षति हुई है उन्हें फसल क्षति की मुआवजा देने की प्रक्रिया  की जाएगी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रंजीत कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live