20 मजदूरों में एक भी मजदूर नहीं मिले कोरोना संक्रमण पॉजिटिव
दरभंगा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंडान्तर्गत बहेरी थाना के अंतर्गत दिल्ली और पंजाब से आए हुऐ मजदूर शेर बिजोलिया के रहने वाले लगभग 20 लोग पहुंचे । जिन लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य जांच किया गया। जांचोपरांत किसी मजदूर में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया । बहेरी पीएचसी प्रभारी द्वारा उक्त सभी मजदूरों को आइसोलेशन के द्वारा जांच कराकर कुछ दवा पारासिटामोल, ओआरएस एस, घोल देने के साथ ही मोहर लगाकर अपने घर जाने की सलाह दी । इसके साथ ही उन्होंने सभी मजदूरों को हिदायत देते हुए कहा कि आप लोग 14 दिन तक अपने परिवार से दूर बाहर रहे । इसके साथ ही उन्होंने कहा पत्रकारों से बताया कि सर्दी और बुखार के लिए आशा दीदी, एएनएम अपने क्षेत्र में घूम घूम कर पता करेंगें की सर्दी और बुखार होने वाले पेशेंट को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरी में लाकर जांच कराएं । जिससे कोरोना वायरस नहीं हो और आइसोलेशन के द्वारा चेक किया जाएगा । मौके पर सीईओ विमल कुमार कर्ण, वीडिओ भगवान झा, बहेरी थाना अध्यक्ष राजन कुमार दल बल के साथ मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma