समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण 03 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में सरकारी सुविधा नदारद है, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सोरमार पैक्स अध्यक्ष ने अपने निजी कोष से पंचायतों में 200 घरों को दिया राशन । जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत सोरमार पंचायत के पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश रौशन ने कई दिनों से लॉक डाउन के कारण दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छीन गया । इसलिए सभी गरीब लाचार बेबस लोगो को कई दिनों से भूखे होने के कारण और सरकारी सहायता नहींं मिलने के कारण सोरमार पंचायत में सभी मजदूर को चावल, दाल, नमक का वितरण किया । जिससे गरीब लोगों को कुछ राहत मिली । लेकिन इस भीषण महामारी में सरकार के तरफ से ससमय मदद मिलनी चाहिए । लेकिन आज 12 दिन हो चुके है और सरकारी मदद नदारद है। आखिर सरकार का भी इस मुसीबत में मदद करने का फर्ज होता है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma