समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के द्वारा मोरवा प्रखंड के विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में कोरोना संक्रमण की महामारी के बचाव के लेकर 200 मास्क का वितरण लोगों के बीच किया गया । द्रोणाचार्य वेलफेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार द्वारा मोरवा प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवशंकर राय की उपस्थिति में 200 मास्क वितरित किया गया । इस अवसर पर प्रखंड के सभी कर्मियों को नि:शुल्क मास्क दिया गया । साथ ही साथ उपस्थित ग्रामीणों को भी नि: शुल्क मास्क देने का काम किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी योगेंद्र यादव, समन्वयक पिंकेश कुमार, प्रखंडआपूर्ति पदाधिकारी महेश कुमार, गौरीशंकर कुमार, रीता देवी आदि उपस्थित थे। मौके पर द्रोणाचार्य वेल्फेयर सोसायटी के सचिव रंजीत कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच कर उनको नि:शुल्क मास्क वितरण करने के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी पहुंचाना कर्तव्य बनता है। जिसके लिए अन्य लोगों के सहयोग की भी जरूरत है। इसलिए हम एक जुट होकर काम करेंगे, ताकि हमारा देश कोरोना मुक्त हो सके। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma